Odisha Train Accident : ओडिशा रेल हादसे पर एक्शन में पीएम मोदी, बुलाई बैठक
Odisha Train Accident: PM Modi in action on Odisha rail accident, called a meeting

Odisha Train Accident : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे 3 Odisha Train Accident का शिकार हो गई. बीते 12 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Odisha Train Accident : ओडिशा जाएंगे PM मोदी घायलों से भी करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में हुए रेल हादसे वाले दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा (एनडीआरएफ) ने बताया, NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं. घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी. बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं.
ये भी पढ़े – सचिवालय
Odisha Train Accident : पीएम मोदी ने ओडिशा रेल हादसे पर बुलाई बैठक
आपको बताते चले कि ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है.ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गई है. हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की खबर है.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : NCP नेता अजीत पवार
इस मामले में बोलते हुए NCP नेता अजीत पवार रेल हादसे पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए. पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं.