गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
खबरो के मुताबिक़ सुननें में आया कि इन दिनों Model Neeta Sharma मैसूरू आयी हुई है जिनका स्वागत बहुत ही भव्य तरीक़े से किया गया। नीता शर्मा एक सोशल मीडिया सें जुड़ी हुई है। क्यों कि इनकी वीडियोज़ के मिलियन फ़ैन्स है। साथ ही इनके फैशन के चाहने वालों की कमी नहीं है।
ऐसा सुनने में आया है। कि Model Neeta Sharma मैसूरू किसी प्रोजेक्ट के रिगार्डिंग आयी हुई है।
वैसे काफ़ी लम्बे समय से उनकें फ़ैन्स उनके नये प्रोजेक्ट का वेट कर रहे है। तो इनसे यह कहना मुनासिफ़ नहीं होगा। कि शायद अब इनका कोई नया प्रोजेक्ट जल्द ही इनके फ़ैन्स को देखने को मिलेगा। जी हा नीता शर्मा जो की आजकल सोशल मीडिया में बहुत ही चर्चे में है। इनके चर्चे में आने का कारण एक ही है इनके वीडियोस में दर्शकों के ढेर सारे लाइक्स और व्यूज़ बता दे।
Model Neeta Sharmaइनके लाइक्स होते है।
उससे कहीं ज़्यादा इनकी वीडियो को अलग अलग प्लेटफ़ार्म में शेयरिंग भी की जाती है। ऐसे में नीता शर्मा का एक और वीडियो वायरल में आया है यह नीता शर्मा ब्लैक क्रॉप टॉप में कभी शाम ढले तो मेरे दिल में न्यू वर्ज़न वाले सॉंग पर मस्त अंदाज़ में नाचते नज़र आई है। और बता दे नीता शर्मा एक कमेरिशियल मॉडल होने के साथ साथ एक टीवी आर्टिस्ट भी है।