गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – मिस Himalayan Beauty Queen राजकुमारी अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच आज कल अपने मूवी के आने वाले प्रोजेक्ट में बहुत बिजी है उन्होंने कहा उससे पहले में पंजाब में पंजाबी सोंग करने मैं बिजी थीं इसलिए बहुत टाइम के बाद उनका फोटो शूट सोशल मीडिया में आया हैं। और उनके फैन्स ने भी बहुत सराहना , अनुप्रिया अपने ग्लैम लूक से और अपने ब्यूटीफुल फेस और खूबसूरत आँखों की वजह से हमेशा लोगो में बनी रहती है । jio
Himalayan Beauty Queen ब्यूटीफुल फेस और खूबसूरत आँखों की वजह से हमेशा लोगो में बनी रहती है
हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल से बातचीत करते हुए उन्होंने बोला हैं। कि मेरे प्रोजैक्ट्स की वजह से में थोड़ीं बिजी थी। इसलिए इस टाइम मुझे अपने न्यू फोटोशूट में टाइम लगा। में हमेशा अपने फैन्स के लिये न्यू न्यू फोटोशूट के कॉन्सेप्ट लाना चाहती हूँ । लेकिन इस बार टाइम लगा में कियूकी थोड़ी बिजी थीं। अपने आने वाले प्रोजेक्ट में कुछ टाइम पहले मेरा सॉंग आया था ।
Himalayan Beauty Queen जो जनता को बहुत अच्छा लगा । वो रिलीज़ हुआ था AG1 Music Campany में, जो पंजाब में अभी ओपेन हुई है।
सोंग के डायरेक्टर एण्ड एक्टर थे पंजाब के नामी डायरेक्टर गोपी ढीलो जी और उसमे सिंगर अंदाज़ ख़ान जी एंड लिरिक्स समीर जी ने दिया था डीओपी थे, परशोतम जी एंड सॉंग का नाम है कार बंगला , में जनता से अपील करती हूँ । कि AG1 music Campany कों जाकर सब्सक्राइब करे और मेरे सॉंग को देखे बहुत अच्छा काम किया है ।पूरी टीम को सहयोग दें। लास्ट में बस यही बोलना चाहती हूँ । कि मुझ पर अपना प्यार को बनाये रखे। शिव आर्यन की फ़िल्म लॉकअप डेथ 2 की शूटिंग 15 अप्रैल से होगी शुरू