Millets Store Subsidy:इस योजना के लिए यूपी सरकार देगी 20 लाख रु की सब्सिडी कैसे करें आवेदन ,पूरी जानकारी

Millets Store Subsidy सरकार ने मोटे अनाज या मिलेट्स को प्रमोट करने के लिए साल 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर घोषित किया है। मिलेट को प्रोत्साहन मिले इसके लिए कई राज्य सरकारों ने खास योजनाएं शुरू की हैं।

इनमें से एक है मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने शुरू किया है। इस योजना के तहत मोटे अनाज के उत्पादन के लिए सरकार 4 लाख रु मिलेट्स प्रोसेसिंग पैकिंग और मार्केटिंग सेंटर तैयार करने के लिए अधिकतम 47.50 लाख रु और मिलेट्स मोबाइल आउटलेट और मिलेट्स स्टोर खोलने के लिए 20 लाख रु तक की सब्सिडी देगी। इस योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 दिसंबर है।

 

 

Millets Store Subsidy जिन लोगों को मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम का फायदा मिल सकता है

उनमें किसान एफपीओ स्वयं सहायता समूहों और उद्यमी शामिल हैं। यदि आप इनमें से किसी कैटेगरी में हैं तो इस लिंक पर जाकर आवेदन करें।

 

 

Millets Store Subsidy कौन किस कैटेगरी के लिए कर सकता है आवेदन

मिलेट्स बीज उत्पादन इसके लिए सिर्फ कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ आवेदन कर सकते हैं। जो एफपीओ चुने जाएंगेए उन्हें सीडमनी के रूप में 4 लाख रुपये मिलेंगे। ध्यान रहे कि इस कैटेगरी में सिर्फ उन्हीं एफपीओ को चुना जाएगा जिन्होंने खरीफ.2023 में मिलेट्स का बीज का प्रोडक्शन किया हो और 100 क्विंटल मिलेट्स बीजों का स्टोरेज होमिलेट्स प्रोसेसिंग पैकेजिंग और मार्केटिंग सेंटर एफपीओ और उद्यमी आवेदन कर सकेंगे जिन्हें प्रोजेक्ट कॉस्ट का 50 फीसदी या ज्यादा से ज्यादा 47.50 लाख रु मिलेंगे। मगर एफपीओ भी 1 करोड़ रु के टर्नओवर के साथ 3 साल पुराना होना जरूरी है

 

मिलेट्स मोबाइल आउटलेट और मिलेट्स स्टोर किसान एफपीओ स्वयं सहायता समूह और उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 10 से 20 लाख रु तक की सबसिडी मिल जाएगी। मगर आपके पास गाड़ी और दुकान होनी जरूरी है। साथ ही बैंक खाते में 10 लाख रु भी होने चाहिए।

 

Millets Store Subsidyऐसे करें आवेदन

इस लिंक पर पर मिलेट्स के विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन हेतु क्लिक करें पर क्लिक करें
यहां 3 ऑप्शन होंगे . सीडमनी हेतु आवेदन मिलेट्स प्रसंस्करण पैकिंग सह विपणन केंद्र की स्थापना हेतु आवेदन और मिलेट्स मोबाईल आउट्लेटध्मिलेट्स स्टोर की स्थापना हेतु आवेदन
अपना ऑप्शन चुनकर डिटेल दर्ज कर सबमिट करें
रजिस्ट्रेशन का प्रिंट ले लें और जरूरी दस्तावेजों की चेकलिस्ट भी प्राप्त करें
फिर उस प्रिंट को बाकी जरूरी दस्तावेजों के साथ जनपदीय उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा करें
नोट कर लें लास्ट डेट

 

आनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 दिसंबर है। वहीं जनपदीय उप कृषि निदेशक कार्यालय में दस्तावेज सबमिट करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर है।

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

iQOO का ये स्मार्टफोन जल्द होगा धांसू कैमरा के साथ लांच

iQOO Neo 9 Pro

TVS Apache का ये नया मॉडल हुआ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

TVS Apache RTR 160 4V

 

Infinix GT 10 Pro के ज़बरदस्त लुक और फीचर्स के दीवाने हुए लोग

Infinix GT 10 Pro

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Leave a Comment