love story movie 2024:एक अनोखी प्रेम कहानी फिल्म “पगली दिवानी” बनकर तैयार – कमल कांत

love story movie 2024 गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
कहते हैं कि प्रेम का कोई स्वरूप नहीं होता है, प्रेम तो बस हो जाता है । इसी प्रेम की एक अनोखी दास्ताँ है फ़िल्म पगली दिवानी । इस फ़िल्म पगली दिवानी में यही दिखाया गया है कि किस कदर एक लड़की यदि तन मन से किसी को प्यार करना चाहे और प्यार करने पर उतारू हो जाये तो उसको दुनिया की कोई भी ताकत हासिल करने से नहीं रोक सकती है । इस फ़िल्म में एक लड़के और लड़की की जोड़ी ने प्रेम की अद्भुत मिसाल कायम किया है ।

 

 

 

love story movie 2024 फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और यह फ़िल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है ।

इस प्रेम भरी फ़िल्म पगली दिवानी की रीलीजिंग जल्द ही कि जाएगी । फ़िल्म पगली दीवानी की पूरी शूटिंग झारखंड की राजधानी राँची और इसके आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है । फ़िल्म में बेहतरीन गीत संगीत के साथ एक सुंदर पटकथा के बीच प्रेम कहानी को परोसा गया है । इस फ़िल्म की मूल भावना में प्रेम को रखा गया है और संगीत के माध्यम से उसे और भी उत्कृष्ट बनाने की पूरी कोशिश पूरे टीम ने किया है ।

 

jio cinema

love story movie 2024 गोटर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पगली दिवानी के लेखक हैं

love story movie 2024 शैलेन्द्र साल्वे ने, वहीं निर्देशक हैं लखिन्द्र साव ( लक्की ) , एसोसिएट डायरेक्टर हैं नीरज टी वर्मा । फ़िल्म पगली दिवानी के गीत लिखे हैं शंकर सैदपुरी ने जिसे संगीत से सजाया है अमजद बगद्वा ने । फ़िल्म में गाये गए गीतों को अपनी सुरों से सजाया है प्रियंका सिंह, आयुष आनन्द, खुशबू जैन,आ अल्का झा, अरविंद ओझा, सुरेश आनन्द, और अमजद बगद्वा ने । फ़िल्म पगली दिवानी के कोरियोग्राफर हैं शैलेश जी कोली , फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं पप्पू के शेट्टी ।

 

मारधाड़ कराया है राहुल जायसवाल व गब्बर यादव ने । फ़िल्म पगली दीवानी के कलाकार हैं कमल कांत, नीलम नीलू, राकेश साउ, शालू सिंह, दिनेश सहदेव, कुमकुम गौड़, गोपाल चौहान, राधे यदुवंशी, और सौम्या पाण्डेय । फ़िल्म के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।

 

 

Khesari Lal Yadav song:नए साल में धमाकेदार वापसी करते ही वायरल हो गया खेसारी लाल यादव का गाना एगो बात बताई

Leave a Comment