Jayant Chaudhary ने कहा देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार हम एनडीए में आ गए हैं अब गन्ने का रेट भी 400 पार जाएगा

आरएलडी प्रमुख Jayant Chaudhary गुरुवार को अमरोहा पहुंचे जहां उन्होंने अमरोहा के रजबपुर में अमरोहा लोकसभा के भाजपा और आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया साथ ही उन्होंने विपक्ष में जमकर हमला बोला

जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार हम एनडीए में आ गए हैं अब गन्ने का रेट भी 400 पार जाएगा अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा जो उनके पदभार की जिम्मेदारियां है उनका निर्वहन जेल में रहकर कैसे कर पाएंगे

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

ये भी देखें -(बदायूँ कांड) साजिद को कॉल करके बदायूँ बुलाने बाले की पुलिस को तलाश….

Jayant Chaudharyअमरोहा लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को होगा

Jayant Chaudhary ने कहा देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार हम एनडीए में आ गए हैं अब गन्ने का रेट भी 400 पार जाएगा
Jayant Chaudhary ने कहा देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार हम एनडीए में आ गए हैं अब गन्ने का रेट भी 400 पार जाएगा

भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल ने संयुक्त रूप से चौधरी कवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया है जहा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया जयंत चौधरी ने राम कहते हुए अपनी बात को शुरू किया आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस सालों में अपनी अलग पहचान बनाई है देश के इतिहास में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो इस मुकाम पर पहुंचे है मुझे खुशी हुई कि यही वो सरकार है,

 

 

Jayant Chaudhary जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने की घोषणा की सवाल उठता है

पिछली सरकारों ने ऐसा नहीं किया देश में आज बड़े बड़े नेता है उनकी राजनीति शुरुआत चौधरी चरण सिंह ने की मैं जब लोगों के बीच जाता था तब लोग बोलते थे देश में विपक्ष कमजोर हो रहा है उन्होंने ये नहीं कहा कि सरकार मजबूत होनी चाहिए और आप इसमें आइए देश की राजनीति में दिशा देने का काम किसान कर सकता है चौधरी चरण सिंह चाहते थे,

Jayant Chaudhary ने कहा देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार हम एनडीए में आ गए हैं अब गन्ने का रेट भी 400 पार जाएगा
Jayant Chaudhary 

Jayant Chaudhary देश की बागडोर किसान के हाथ में रहे जो किसान खेत में काम करता है लोकदल की एक सोच है हम एनडीए में आ गए हैं जो लोग गांव गांव छोटे उद्योग कर रहे हैं उनको आगे ले जाने का काम करेंगे गन्ने पर भी इस बार 400 पार होगा। क्योंकि एक नारा देश में चल रहा है अबकी बार 400 पार इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के भाजपा और
आर एलडी के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ता मोजूद रहे

 

 

 

Leave a Comment