independence day 2024 आदमपुर क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर डोला में नन्हे मुन्ने छात्राओं में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया सामूहिक चौपाल लगाकर मास्टर मोहम्मद आरिफ राजा ने बच्चों की तिरंगा यात्रा सकुशल गांव के संभावित एवं सम्मानित व्यक्तियों के साथ उनका सहयोग प्राप्त करके यात्रा को सफल किया
independence day 2024 यह यात्रा यासीन सैफी चौकीदार के सामूहिक चौपाल से आरंभ करके
यथा स्थान पर यात्रा का समापन किया मुख्य रूप से सफीक सैफी नफीस सैफी श्रीपाल डॉक्टर हरि सिंह जितेंद्र नाम पाल सिंह राणा महावीर राणा पान सिंह राणा आदि लोग उपस्थित उपस्थित थे इस यात्रा में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जिन महान व्यक्तियों ने हमारे देश को आजाद करने के लिए अपने प्राणों को निछावर किया
independence day 2024 उनके बलिदान को याद किया गया
बच्चों ने कार्यक्रमों का प्रदर्शन करके देश की आजादी का भरपूर जश्न बना हिंदुस्तान जिंदाबाद स्वतंत्रता दिवस जिंदाबाद