Hindi news:पढ़े लिखे अधिकारी ठेकेदार अनपढ़ जैसा काम कराते हैं।

Hindi news:पढ़े लिखे अधिकारी, ठेकेदार अनपढ़ जैसा काम कराते हैं।
Hindi news:कोंच (जालौन ) से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – कोंच नगर का बहुत पुराना सराफा बाजार के नाम से प्रसिद्ध है।
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
जहां सराफा, किराना, कपड़ो की दुकानों के प्रसिद्ध है।Hindi news
बताते चलें कि किसी समय पूर्व नगर पालिका परिषद कोंच के लोकप्रिय चेयरमैन केदार नाथ शर्मा जी ने पत्थरों का रपटा, बरसात का पानी के लिए यूं आकार की गहरी नाली बनवाई थी। समय बीतता गया और नए नए चेयरमैन आते जाते गए। पूर्व चेयरमैन शकुंतला तरसोलिया के कार्यकाल में पुन: पुराना तथा सही, मजबूत पत्थरों का रपटा, नाली उखाड़ कर बनाया गया।

लेकिन नगर पालिका परिषद कोंच के अधिशाषी अभियंता,
इंजीनियर तथा ठेकेदारों की हुश्यारी के कारण आज तक पूरे बाजार में बरसात का पानी भर जाता हैं। पूरा बाजार तालाब की तरह नजर आता हैं। क्योंकि बाजार के चारो जाने वाले रास्तों को तथा नालिया ऊंची कर दी गई हैं। तथा रोड का ढलान पोस्ट ऑफिस के पास कर दिया हैं। जिस कारण धीरे धीरे पानी का निकास हो पाता है।
[yotuwp type=”videos” id=”NtKsXGeUTMQ” ]दहेज की मांग
इस और नगर पालिका परिषद कोंच के किसी अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है।
पढ़े लिखे अधिकारी ठेकेदार अनपढ़ जैसे काम कराते हैं। उनका किया गया काम पूरी जनता को परेशानी से जूझना पड़ता है। इन लोगो को अपने अपने हिस्से से मतलब रहता हैं। इस तरह सरकारी तथा जनता के पैसे का बैराबाट कर रहे हैं।