Sahaswan संगठन राजकीय महाविद्यालय में हिंदी भाषा उत्सव कार्यक्रम पर काव्य गोष्ठी का बुधवार को होगा आयोजन
Sahaswan कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्रामों में12 घंटे में दो कुकर्म की घटनाओं से सनसनी
Sahaswan : संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 सितंबर को 11.30 बजे होना सुनिश्चित है । जिसमें बदायूं की कवयित्री सोनरुपा विशाल व अभिषेक अनंत के द्वारा हिन्दी गजल व राष्ट्रीय काव्य पर चर्चा के साथ काव्य पाठ भी होगा
साथ ही हिन्दी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उपरोक्त आशय की जानकारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभ्रा महेश्वरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।