Haryana election 2024:हरियाणा कह रहा है कि हरियाणा में फिर एक बार भाजपा सरकार

Author name

September 25, 2024

Haryana election 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनीपत के गोहाना पहुंचे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं श्रद्धेय दीन दयाल को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं जैसे.जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है

Haryana election 2024 हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है

हरियाणा का ये प्यार मेरी जीवन के लिए अमानत है मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं जो कुछ भी हूं उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है इस बार फिर हरियाणा कह रहा है कि हरियाणा में फिर एक बार भाजपा सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोनीपत की धरती से महान सपूत सर छोटू राम को प्रणाम करता हूं उनका जीवन किसानों और वंचितों के लिए समर्पित रहाण् आज 25 सितंबर हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती है

गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है जब औद्योगीकरण बढ़ता है तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब किसान और दलित को होता है

Haryana Assembly Elections 2024 को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी

Haryana election 2024पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा

हरियाणा में आज जो नए वोटर हैं उन्हें नहीं पता होगा कि 10 साल पहले हरियाणा को कैसे लूटा गया था कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था दलालों और दामादों से बचना है तो कमल ही बचाएगा

Haryana election 2024किस.किस कांग्रेस नेता पर आरोप लगे हैं ये आप अच्छे से जानते हैं हरियाणा में एक भी नौकरी ऐसी नहीं थी जो बिना पर्ची.खर्ची के मिली हो सरकारी ठेकों में जमकर भ्रष्टाचार होता था हरियाणा के लूट को खाने वाली ऐसी करप्ट कांग्रेस को हरियाणा सरकार से दूर रखना है

तब जाकर हरियाणा बचेगा आपका मुझ पर हक है मुझे भी तो हरियाणा का कर्ज चुकाना है

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment