SAMAR INDIA ,Haryana News:Haryana Assembly Elections 2024 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के अंबाला जिले की नारायणगढ़ में चुनावी रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ‘अग्निवीर योजना’ देश के जवानों की पेंशन चोरी का नया तरीका है.
Haryana Assembly Elections 2024:हरियाणा चुनाव से पहले बाहर आएंगे राम रहीम,20 दिन की पैरोल की मांग की
Haryana Assembly Elections 2024अग्निवीर योजना से जवानों की जेब से पेंशन छीना गया है,
और यह पैसा अडानी की जेब में जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल की कंपनी हथियार बनाती है और लेबल अडानी का लगता है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “खेत खत्म हो गए. किसानों को उनकी उपज का सही रेट नहीं मिलता. फिर आप लोग जाते हो सेना की ओर. आप सोचते हो कि यहां काम नहीं हुआ तो सेना में जाते हैं. वहां सीमा पर खड़े हो जाएंगे.
Haryana Assembly Elections 2024 देशभक्ति की आग है और उसे जलाएंगे और वहां खड़े हो जाएंगे.
फिर मोदी कहते हैं कि हम वहां से आपकी जेब से पैसे निकालेंगे.” उन्होंने कहा, “ये अग्निवीर योजना नहीं है. आप किसी गलतफहमी में मत रहिए. जवानों की पेंशन चोरी करने का यह नया तरीका है. ये सीधी सी बात है.
जो सामान्य जवान है उसे पूरी जिंदगी पेंशन दी जाएगी. लेकिन जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है उसे पेंशन नहीं मिलेगी. यानी उसके जेब से पैसा छीना गया है. ये पैसा कहां गया.”
Haryana Assembly Elections 2024 सरकार पर हमला करते हुए कहा, “ये पैसा गया अडानी की जेब में. आप उनकी वेबसाइट पर जाइए और देखिए अडानी डिफेंस. इजराइल की कंपनी है, अमेरिका की कंपनी है. इनका इन कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं है.
इजराइल की कंपनी हथियार बनाती है, उस पर अडानी की कंपनी का लेबल लगता है. कारतूस बनाती है तो उस पर लेबल लगता है अडानी. फिर देश की सेना अडानी से ये हथियार खरीदती है. मार्जिन अडानी बनाते हैं. उसका आधा राजनीतिक दल को मिल जाता है. मोदी के मार्केटिंग में चला जाता है.”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा की सरकार पहला कदम है. यहां हरियाणा की सरकार आएगी तो यहां बदलाव आएगा. लेकिन जब दिल्ली में सरकार आएगी, मेरे लिए यह जानना जरूरी है
कि गरीबों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और उनकी जेब से कितना पैसा निकल रहा है और मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं. जहां भी मौका मिला जो भी देश को चलाते हैं. खून पसीना से देश को चलाते हैं उनका खाता देखूंगा कि उनका पैसा कहां है.” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी और परिवर्तन लाएगी