डी.पी महाविधालय के पास दीवानी अमीन की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त अमीन व अर्दली गंभीर रूप से घायल..

डी.पी महाविधालय के पास दीवानी अमीन की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त अमीन व अर्दली गंभीर रूप से घायल..

वाहन चालकों के लिए डीपी महाविधालय मोड बना डेंजर जोन,

सहसवान (बदायूं) सहसवान-बदायूं मार्ग पर स्थित डी पी महाविद्यालय के पास दीवानी अमीन अदालत की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई।जिसमें अमीन शक्ति सिंह और अर्दली राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक दीवानी अमीन शक्ति सिंह बदायूं से अपनी वैगनार कार द्वारा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सहसवान आ रहे थे।जैसे ही उनकी कार डीपी महाविधालय के पास पहुंची कार का अचानक स्टेरिंग जाम हो गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।कार में सवार अमीन शक्ति सिंह और अर्दली राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार को दुर्घटनाग्रस्त देखकर मौके पर पहुंचे राहगीर एवं ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कार के नीचे फंसे हुए घायलों को निकाला तथा मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा दिया।बदायूं सहसवान राज्य मार्ग संख्या 18 डीपी महाविद्यालय मोड सड़क दुर्घटनाओं के लिए डेंजर जोन बनता जा रहा है।

 

डेंजर जोन क्षेत्र में सप्ताह में दो-तीन घटनाएं हो जाना आम बात हो गई है।बताया जाता है।की लोक निर्माण विभाग द्वारा मोड पर कोई संकेतक नहीं लगाने के कारण चालकों के लिए उपरोक्त मोड जानलेवा साबित हो रहा है अगर समय रहते लोक निर्माण विभाग ने उपरोक्त डेंजर जॉन मोड पर कोई संकेतक नहीं लगाया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।अब देखना है की लोक निर्माण विभाग का डीपी महाविधालय डेंजर जोन मोड पर संकेतक लगाकर वाहन स्वामियों को जागरूक कर उनके साथ होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया सकता है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment