Dance Video:Nirahua और Aamrapali ने खेत में ले जाकर किया डांस, फैंस हुए दिवाने

Dance Video Nirahua और Aamrapali ने खेत में ले जाकर किया डांस, फैंस हुए दिवाने
Aamrapali Dubey Dance Video आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक है। आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया है। रोजाना निरहुआ और आम्रपाली दुबे का कोई ना कोई गाना वायरल होता ही रहता है।
आज हम आपके लिए निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा ही रोमांटिक Dance Video लेकर हाजिर हो गए हैं।
इस गाने का नाम है ‘भीतर के तीतर’ (Bhitar Ke Titar) जो इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माए गया ये गाना पिछले काफी समय से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में आम्रपाली दुबे हरी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं।उनका घर भी काफी ज्यादा आलीशान नजर आ रहा है। निरहुआ और आम्रपाली दुबे को एक साथ रोमांस और डांस करता देख उनके चाहने वाले मदहोश हुए जा रहे हैं।
Dance Video : तू बनजा बलम सपेरो गाने पर किया गजब का नागिन डांस, वीडियो हुई वायरल
यूं तो निरहुआ और आम्रपाली अब तक कई बार पर्दे पर Dance Video रोमांस करते हुए नजर आ गए हैं,
लेकिन इस वीडियो में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। आम्रपाली दुबे इस वीडियो में खूबसूरती की सारी सीमाएं तोड़ती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की सादगी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। निरहुआ के इस गाने को SPEED RECORDS BHOJPURI नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे खबर लिखें जाने तक 43,52,208 से अधिक बार देखा जा चुका है।
बता दें इस Dance Video को निरहुआ, अंतरा सिंह और प्रियंका सिंह ने एक साथ मिलकर गाया है,
जबकि गाने के बोल Sonu Sudhakar ने दिया है और म्यूजिक से सजाया है Shankar Singh ने।गाने में निरहुआ और आम्रपाली गाने में एक दूजे के करीब नजर आ रहे हैं। आपको निरहुआ और आम्रपाली का गाना कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताये।