Dance Video : डिंपल सिंह की अदाओं पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव, वायरल हो रहा है रोमांटिक वीडियो

Author name

June 5, 2025

Dance Video : भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘अभी बतिया बा’ यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। यह गाना कुछ महीने पहले ही रिलीज़ हुआ था और रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। लाखों व्यूज़ बटोर चुका यह गाना तेजी से फैंस के बीच पॉपुलर होता जा रहा है।

Dance Video : शिल्पी राज के साथ मिलाया सुर

‘अभी बतिया बा’ गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल शैलेष राज यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत एबी गुप्ता ने कंपोज किया है। मेलोडी और बीट्स का बेहतरीन मिश्रण इसे एक धमाकेदार डांस नंबर बनाता है।

 

Dance Video : आम्रपाली को देख झूम उठे निरहुआ, वीडियो ने बटोरे करोड़ों व्यूज

 

Dance Video : डिंपल सिंह संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

गाने के म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अदाकारा डिंपल सिंह नजर आ रही हैं। एक तरफ डिंपल अपनी खूबसूरती और एक्सप्रेशन्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं, वहीं खेसारी लाल की उनके साथ जबरदस्त केमिस्ट्री गाने को और भी खास बना रही है।

 

 

Dance Video : 5.6 मिलियन व्यूज़ और बढ़ता क्रेज

इस गाने को ‘AB Tune’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 5.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। खेसारी के फैंस का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने धमाल मचा दिया है। गाने का म्यूजिक इतना शानदार है कि सुनते ही लोग थिरकने लगते हैं।

 

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment