Dance Video Viral : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि वायरल होने वाले वीडियो और फोटो को आप भी देखते ही होंगे। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ देखने को मिलता है। इसके अलावा रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों का भी वीडियो वायरल होता है अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
Dance Video Viral : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस वीडियो
आपको बताते चले कि अभी जो Video वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि किसी फंक्शन में कई लोग गए हुए हैं। वहां डीजे भी लगा हुआ और डीजे वाला गाना बजा रहा है। गाना सुनने के बाद एक दादी मां खुद को डांस करने से नहीं रोक पाती हैं। वो डांस फ्लोर पर अपने ही अंदाज में अपने स्टेप करते हुए डांस कर रही हैं।
डीजे देख दादी का भी मन कर दिया है डांस करने का 😅❤️ pic.twitter.com/7LNLGg1lgt
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 22, 2024
वहीँ दूसरी ओर इस डांस को देख लोगो ने जमकर की दादी के डांस की तारीफ उनके टक्कर में डांस फ्लोर पर डांस करते हुए कोई दूसरा नजर नहीं आ रहा है। दादी भी बहुत ही खुश होकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
Dance Video Viral : डीजे देख दादी का भी मन कर दिया है डांस करने
Dance Video को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डीजे देख दादी का भी मन कर दिया है डांस करने का।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वीडियो वायरल हो रहा है।
desi bhabhi dance video:देसी भाभी ने स्टेज पर मचाया तूफान लोग होने लगे बेकाबू