Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ वीडियो में अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. इनमें कई वीडियो ऐसे होते हैं जहर देखकर आपकी हंसी छूट जाती है तो कई वीडियो आपको भावुक कर देते हैं.
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि एक ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दादी डांस करती हुई नजर आ रही है. दादी के डांसमूव्स इतने शानदार हैं कि देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. वीडियो खूब हो रहा है वायरल.
Dance Video : दादी ने सजना वे गाने पर किया जमकर डांस
इतना ही नहीं दादी और नानी में खूब एनर्जी वह अपनी बढ़ती हुई उम्र में भी घर के सारे काम बड़ी आसानी के साथ कर लेती हैं. घर के कामों के अलावा अगर बात डांस की हो तो यहां इन दादी का मुकाबला अच्छे-अच्छे डांसर नहीं कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दादी हाल ही में आई फिल्म विकी विद्या का वह वाला वीडियो में रीक्रिएट किया गया गाना ‘सजना वे सजना’ जिसका ओरिजिनल वर्जन साल 2003 में आई फिल्म चमेली में फिल्माया गया था.
Dance Video : यूज़र्स दादी के डांस एनर्जी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे
दादी का डांस वह बिल्कुल किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह है. के उनका यह डांस देखकर आप भी उनकी एनर्जी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. सोशल मीडिया पर डांसिंग दादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहीं दादी का नाम रवि बाला शर्मा है. जिन्हें डांसिंग दादी के नाम से भी जाना जाता है.
अगर हम बात करें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 6.41 लाख फॉलोअर्स भी हैं. दादी के डांस के वीडियो को लाखों लोग देखते हैं. इस वीडियो को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट @ravi.bala.sharma अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2.93 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तो वहीं एक मिलियन के करीब लोग देख चुके हैं.
Author Profile

Latest entries
HaryanaJune 17, 2025Haryana में 5600 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्तियां रद्द, जानिए नायब सिंह सैनी सरकार का फैसला
HaryanaJune 17, 2025Haryana में अगले 3 घंटों में तेज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
uttarakhandJune 17, 2025Uttarakhand में पहल: 10वीं-12वीं के टॉपर्स एक दिन के लिए बनेंगे DM और SP, सीएम ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए
uttarakhandJune 17, 2025Chardham Yatra : केदारनाथ हादसे के बाद बंद हेली सेवा आज से दोबारा शुरू