हरिद्वार। CM Dhami के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया और ऋषिकुल मैदान में आयोजित ऐतिहासिक विकास संकल्प पर्व जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने जनपद हरिद्वार की 550 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 107 योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और 13 नई घोषणाएं भी की।
व्यापारी नेताओं ने CM Dhami को बताई समस्याएं
जनसभा को संबोधित करते हुए CM Dhami ने कहा कि भ्रष्टाचारी या तो सुधर जाएं, अन्यथा जेल जाने को तैयार रहें। हमने न केवल छोटी मछलियों, बल्कि भ्रष्टाचार के मगरमच्छों को भी पकड़ा है। राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति अपनाई गई है। पहले केवल छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई होती थी, किंतु अब बड़ी मछलियां भी कानून के शिकंजे में हैं।
CM Dhami ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कुल 75.81 लाख रुपये के चेक वितरित किए
बीते साढ़े तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मियों को जेल भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कुल 75.81 लाख रुपये के चेक वितरित किए। इनमें स्वयं सहायता समूहों, कृषकों, पशुपालकों, बाल विकास विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग से जुड़े लाभार्थियों को शामिल किया गया। साथ ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी मीना को आवास की चाबी सौंपी गई।

