Chhattisgarh में पांच महिला सहित 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Author name

May 14, 2025

सुकमा : Chhattisgarh के दक्षिण बस्तर में सुरक्षा बलों की ओर से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से माओवादी संगठन में दहशत है। मंगलवार को सुकमा में पांच महिला सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किये हैं।

Chhattisgarh : मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर

सुकमा पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बीहड़ जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सलियों में दहशत है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सली आये दिन आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

Chhattisgarh  बीहड़ जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सलियों में दहशत 

एसपी कार्यालय के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले पांच महिला और तीन पुरूष नक्सली पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

 

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment