नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2025) स्थगित कर दी है। इस परीक्षा को अब नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। यह परीक्षा पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। यूजीसी-नेट परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी के बीच 85 सब्जेक्ट्स के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होनी है।
क्यों पोस्टपोन हुआ एग्जाम?
NTA ने 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा पोस्टपोन कर दी है। NTA के परीक्षा निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के चलते छात्रों की मांग पर यह निर्णय लिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि, 16 जनवरी की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित होगी।
17 सब्जेक्ट्स के लिए होना था एग्जाम
यूजीसी-नेट की 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा 17 सब्जेक्ट्स के लिए निर्धारित थी, जिनमें मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, विमेंस स्टडीज, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, क्रिमिनोलॉजी, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली जैसे विषय शामिल थे।
गौरतलब है कि पिछले साल भी यूजीसी-नेट की परीक्षा स्थगित की गई थी, जब शिक्षा मंत्रालय को जानकारी मिली थी कि परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठ सकता है।
ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम
यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पेपरों में होगी:
पेपर 1: इसमें 50 सवाल होंगे, जो कुल 100 अंकों के लिए होंगे। इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
पेपर 2: इसमें 100 सवाल होंगे, जो कुल 200 अंकों के लिए होंगे। इस पेपर की समयावधि 2 घंटे होगी।