Budaun news in hindi बच्चों की मां ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधक से की पूछताछ
प्रबंधक ने महिला से की गाली गलौज मारपीट जान से मार देने की दी धमकी
District Hospital Budaunके हड्डी विभाग में जमकर चल रहा है गोरख धंधा
Budaun news in hindi पीड़िता ने आरोपी प्रबंधक के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट
बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट
बदायूं: थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संजरपुर में स्थित एक्स एल वर्ड स्कूल मैं सहसवान नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी रेखा साहू पत्नी मुनेंद्र साहू ने अपने बच्चों का एडमिशन करा रखा था जहां से प्रत्येक दिन गाड़ी बच्चों को लेने के लिए स्कूल से आती जाती थी
परंतु अचानक प्रबंधक ने गाड़ी बंद कर दी और बच्चे जब स्कूल नहीं जाने लगे तो पीड़ित रेखा साहू विद्यालय पहुंची जहां प्रबंधक सुधांशु गुप्ता पुत्र नामालूम निवासी उझानी पहुंचकर प्रबंधक से बात की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार गाली गलौज करते हुए विद्यालय से धक्के देकर बाहर कर दिया
Budaun news in hindi जान से मार देने की धमकी दी
जिस पर पीड़ित रेखा साहू ने थाना कोतवाली उझानी में प्रबंधक के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 115 352 351 में नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है इस बाबत प्रबंधक सुधांशु गुप्ता से बात करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी।