Budaun news चालू वित्तीय वर्ष के चार माह के दौरान देवी आपदा घटनाओं के मुआवजे के लिए आए 57 आवेदन पत्रों में मात्र चार आवेदन कर्ता ही चयनित शेष 53 आवेदन कर्ताओं को मानवीय चूक माना
समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की खास रिपोर्ट
Budaun news सहसवान: सहसवान तहसील क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 1 अप्रैल वर्ष 2024 से 26 जुलाई वर्ष 2024 तक 57 दैवीय आपदा घटनाओं मे तहसील प्रशासन के लिए पीड़ित परिजनो द्वारा मुआवजे के लिए दिए गए आवेदन पत्रों को जांच टीम ने मात्र चार प्रार्थना पत्रों को ही मुआवजा राशि के लिए पात्र मानते हुए
शेष 53 आवेदन पत्रों को दैवीय आपदा घटना में शासन द्वारा दिए गए शासनादेशों में पात्र नहीं माना तथा 53 आवेदन पत्र निरस्त कर दिए इतने बड़े पैमाने पर तहसील प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि के लिए किए गए आवेदन पत्र निरस्त किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
Budaun news उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में दैवीय आपदा घटनाओं मैं जनहानि पशु हानि तथा घरेलू आवासीय नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा राशि का प्रावधान किया गया है जो जांच के दौरान परिजनों को शान द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में उपलब्ध कराया जाता है।
जानकारी के मुताबिक सहसवान तहसील क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल वर्ष 2024 से 26 जुलाई वर्ष 2024 तक दैवीय आपदाओं की घटनाओं में तहसील प्रशासन को 57 लोगों ने घटनाओं से प्रभावित होकर मुआवजे के लिए आवेदन किया था
जिसमें तहसील प्रशासन की जांच टीम द्वारा 16 मइ को ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसई में अमित कुमार पुत्र नेम सिंह की गंगा में डूबने से हुई मृत्यु ग्राम दौलतपुर में 11 जून को सर्पदशं से हुई मृत्यु ग्राम मदारपुर में 16 में को राकेश कुमार पुत्र तिलक सिंह के परिवार में हुई
Budaun news अग्निकांड घटना तथा 5 जून को ग्राम करियाबेन में आंधी तूफान के बीच महेंद्र पुत्र दर्शन सिंह की हुई भैंस की दीवार गिरने से हुई मृत्यु घटना को दैवीय आपदा घटना मानते हुए मुआवजा राशि पीड़ित परिजनों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से स्थानांतरित कर दी
जबकि ग्राम जतकी में 12 अप्रैल को रमेश पुत्र मुंशी ग्राम लालपुर शकील अहमद पुत्र अकील अहमद ग्राम बस्तोइ सीकरी 18 अप्रैल को ग्राम अलीपुर टप्पा हवेली निवासी कृष्ण वीर पुत्र गुलफाम सिंह निवासी दौलतपुर 20 अप्रैल को ग्राम परसोना अरुण देव पुत्र रिशिपाल सिंह आदि
20 अप्रैल को ग्राम गहलोल सरोला पत्नी धर्म सिंह 21 अप्रैल को ग्राम इस्माइलपुर मेवड़ी निवासी प्रेम सिंह पुत्र भोपाल आदि 22 अप्रैल को ग्राम जाट की धर्म सिंह पुत्र किशन लाल सीताराम पुत्र खुशीराम 5 अप्रैल को ग्राम याहहियापुर निवासी शाहिद हुसैन पुत्र सादिक हुसैन
Budaun news 8 अप्रैल को सारी मनसुख निवासी ग्राम घनश्याम पुत्र चूरी 12 अप्रैल को ग्राम जतकी निवासी सीताराम पुत्र खुशीराम के खेत में खड़े गेहूं की फसल में विद्युत तारों से निकली चिंगारी से लगी आग से हुई क्षति को को जांच टीम ने किस को ही घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए
Budaun news दैवीय आपदा घटना मानने से इनकार कर दिया
उनके आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया वही 17 अप्रैल को ग्राम शादीपुर में गंगा विष्णु पुत्र झननी की दुधारू भैंस की अचानक हुई मृत्यु ग्राम बसोलिया निवासी जाहिना पत्नी इब्राहिम आदि के घरों में लगी आग नगर के मोहल्ला दहलीज में 22 अप्रैल को अफसर अली पुत्र सरवर अली के घर में लगी
Budaun news आग से पांच व छह माह की बकरी आग में जलकर मृत्यु हो जाना 1 अप्रैल को ग्राम ताहीरपुर जाहिदपुर में यादराम पुत्र हरि सिंह की भैंस की अचानक मृत्यु हो जाना 1 अप्रैल को ग्राम रफतपुर मोर जनुवी में साबर पुत्र जीतपाल ओमवीर पुत्र जीतपाल के घरों में अचानक लगी आग ग्राम जाहिदपुर घंसौलिया में
2 अप्रैल को हरी बाबू पुत्र भान सिंह की भैंस पढिया के ऊपर विद्युत तार गिरने से हुई मृत्यु 7 अप्रैल को ग्राम अलीपुर टप्पा हवेली में शिशुपाल पुत्र भान सिंह की आग लगने से गाय की हुई मृत्यु 6 अप्रैल को ग्राम भवानीपुर खेरी निवासी सलीम पुत्र सादिक हबीब पुत्र सिद्धीक के घरों में हुई आग घटना
Budaun news 11 अप्रैल को ग्राम गिरधरपुर में उदयवीर पुत्र प्रेमपाल सिंह की भैंस की अचानक हुई मृत्यु 12 अप्रैल को ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसाई में चरण सिंह पुत्र प्यारेलाल की सेटिंग गिरने से हुई मृत्यु
29 मई को ग्राम टेहरा नीरज पुत्र राजपाल सिंह की दुधारू भैंस की हुई मृत्यु 2 जून को ग्राम पावेढ़ खाम में पतेल झूड में 5 जून को ग्राम धर्मपुर टप्पा वैश्य में रामवती पत्नी स्वर्गीय रामवीर के मकान की दीवार गिरने से 4 जून को ग्राम अब्बू नगर में धन सिंह पुत्र लौकी राम की आग में जलकर हुई भैंस की मृत्यु
नगर पंचायत देहगबा मैं मीरा देवी पत्नी कुमार पाल के घर की दीवार 1 जून को ग्राम शादीपुर निवासी ओमकार पुत्र जोगिंदर की भैंस की अचानक हुई मृत्यु
Budaun News: गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा, तीन युवक बहे-एक लापता
7 जून को ग्राम औरंगाबाद टप्पा जामनी में शनि पुत्र नरेश के पुत्र की गंगा स्नान करते समय डूब कर हुई मृत्यु 12 जून को ग्राम भक्ता नगला सुरजी मैं वीरेंद्र पुत्र रतिराम की दो गायों की अचानक गिरकर हुई मृत्यु 14 जून को ग्राम बेरपुर मानपुर ज्ञान चंद्र पुत्र नाथू सिंह की भुर्जी बटिया में
26 जून को ग्राम रसूलपुर बेला निवासी रामवीर पुत्र बनवारी तथा ग्राम रसूलपुर टप्पा मलसई निवासी अबरार पुत्र इरफान 27 जून को ग्राम करियाबेन मैं राजपाल पुत्र लटूरी के तेज बारिश के दौरान दीवार व लोहे का गेट गिर जाने 27 जून को ग्राम टेहरा निवासी राधेश्याम पुत्र चरणपाल के आवासीय मकान का छज्जा गिरने
27 जून को ग्राम दियोरा शेखपुर में मक्खन पुत्र रामप्रसाद की दुधारू भैंस पर आकाशीय बिजली गिर जाने से हुई मृत्यु 1 जुलाई को ग्राम रफतपुर मोर सोमाली निवासी निवासी योगेश पुत्र ओमप्रकाश के परिवार में जहरीले कीड़े के काटने से हुई मृत्यु 2 जुलाई को ग्राम हामूपुर चमारपुरा में हसमत पुत्र सुलेमान के वर्ष के दौरान पक्के मकान का लेटर गिर जाने
6 जून को ग्राम दानपुर निवासी मुनीष पुत्र जय नारायण की तीन भैंसों की अचानक मृत्यु हो जाने 7 जुलाई को ग्राम दानपुर निवासी मुनीष पुत्र जय नारायण की एक बैल की अचानक मृत्यु हो जाने
4 जुलाई को ग्राम नगला बरन निवासी श्याम काली पत्नी चंद्रभान के कच्चे मकान की छत गिरने के अलावा अचानक आग लग जाने की घटनाओं को तहसील प्रशासन की जांच टीम द्वारा दैबियआपदा घटना न मानते हुए घटना को पीड़ित आवेदक द्वारा ही स्वयं जिम्मेदार या उसकी लापरवाही मानते हुए
Budaun news मुआवजा राशि के लिए पत्र नहीं मानकर उसके आवेदन को निरस्त कर दिया।
तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में वित्तीय वर्ष के चार माह के दौरान देवी आपदा घटनाओं में मुआवजे के लिए 57 पीड़ित परिजनों द्वारा आवेदन किए गए थे
जिसमें तहसील प्रशासन की जांच टीम द्वारा मात्र चार प्रार्थना पत्रों को दैवीय घटना मानते हुए मुआवजा राशि के लिए अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी जहां से मुआवजा राशि के लिए चयनित किए गए चार परिवार ऑन के आवेदन कर्ताओं की बैंक खातों में आईटी जीएस के माध्यम से स्थानांतरित कर दी गई
शेष आवेदन कर्ताओं के प्रार्थना पत्र निरस्त किए जाने से पीड़ित आवेदनकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत तहसीलदार शर्मनानंद से मोबाइल पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।