Gedgets

Bajaj ने लॉन्च की 4 सीटर Nano कार, ,धांसू फीचर्स ज़बरदस्त माइलेज, जानिए कीमत

Bajaj launches 4 seater Nano car, Dhansu features, tremendous mileage, know the price

हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक कार लांच करती रहती है तो वहीँ अब हाल ही में Bajaj ने लांच की सस्ती 4 सीटर Nano कार, शानदार फीचर्स के साथ बाइक की कीमत में देगी बाइक से ज्यादा माइलेज। इस कार में यह कम कीमत में काफी अच्छी कार है नैनो के वापस लॉन्च होने और इस बार इलेक्ट्रिक कार के अवतार के तौर पर आने की चर्चा के बीच ही एक दूसरी बात ने ऑटोमोबाइल मार्केट को हिला दिया है.

Bajaj : जानिए कितनी है कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो New Bajaj Qute को क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में रखा गया था और उस दौरान इसकी कीमत 2.48 लाख रुपये थी. अब चर्चा है कि क्यूट को प्राइवेट कार के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसे एनसीएटी से अप्रूवल भी मिल चुका है. ये एक फोर सीटर कार होगी और बताया जा रहा है कि इसकी कीमत रकीब 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच होगी.

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

Bajaj : न ही फोर व्हीलर और न ही थ्री व्हीलर में रखा गया है इसे

आपको बताते चले कि New Bajaj Qute एक ऐसा व्हीकल होता है जिसे थ्री और फोर व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाता है. इसमें कारों के सभी नियम फॉलो नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें वही सब नियम फॉलो करने होंगे जो कारों के लिए बने हैं. इसमें रूफ दी जाती है जिसके चलते ये बिल्कुल कार की तरह ही बिहेव करती है.

Bajaj : जानिए कैसा है इस Nano की स्पीड और इंजन

अगर हम इसकी स्पीड और इंजन की बात करें तो इसमें अब क्यूट को कंपनी ने कुछ बदला है. इसे नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में अप्रूवल मिलने के बाद इसके वजन को 17 किलो तक बढ़ाया गया है. इसमें 12bhp की पावर देने वाला 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा. कार की टॉप स्पीड 70 से 80 kmpl की होगी. इससे पहले कमिर्शियल व्हीकल के तौर पर आने वाली क्यूट में सीएनजी वेरिएंट भी था.

इस bajaj की nano कार के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

जानिए कैसा है माइलेज

अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो New Bajaj Qute में ड्राइवर के साथ 4 लोगों के बैठने की जगह होगी. इसमें इंजन नैनो की तरह ही रियर में होगा और बूट स्पेस आग होगा. साथ ही एसी, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी इस कार के साथ आपको मिल सकते हैं. इसमें स्लाइडिंग विंडो और मैनुअल विंडो ही मिलेंगी. कार में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स होगा जिसमें 5 स्पीड सीक्वेंशियल फ्रंट और एक रियर गियर होगा. जानकारी के अनुसार इस मॉडल का माइलेज 36 किमी. प्रति लीटर के आसपास रहने उम्मीद है. ये एक फोर डोर कार होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button