Badaun news : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक किया निरीक्षण

Author name

October 5, 2024

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक किया निरीक्षण

व्यवस्थाएं मिली दुरुस्त, चिकित्सा अधीक्षक की पीठ थपथपाई

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं)) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में व्यवस्थाएं दुरुस्थ मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी की पीठ थपथपाना भी नहीं भूले उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक की पीठ दबाकर निर्देश दिए कि वह शेष व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करें तथा जगह-जगह एकत्रित कंडम सामान को हटवाकर उसके स्थान पर नए सामान की व्यवस्था करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा अचानक जच्चा बच्चा बिंग पहुंचे जहां उन्होंने एनबीएसयू कक्ष सिजेरियन प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया सिजेरियन प्रसव कक्ष में मिली एक महिला का हाल-चाल जाना उन्हें जच्चा बच्चा बिंग में व्यवस्थाएं चौकस मिली श्री मिश्रा कोल्ड चैन व्यवस्था तथा पंजीकरण कक्षा का भ्रमण किया जिसमें आज 523 मरीज का पंजीकरण हुआ था जिससे वह संतुष्ट दिखे तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी मलेरिया वार्ड इंदौर वार्ड कुष्ठ रोग कक्ष हेल्थ एटीएम ओपीडी कक्ष पहुंचे जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक्सरे कक्ष पहुंचे जहां उन्हें 7 एक्स रे का पंजीकरण मिला जिस पर उन्होंने एक्स्ट्रा टेक्नीशियन कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी की पीठ थपथपाई तत्पश्चात एमडीबीटीकक्ष. नेत्र कक्ष. प्रयोगशाला टू नाट कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया तथा स्टाफ से उनके दायित्व कार्यों के बारे में भी विस्तार से पूछताछ की स्टाफ कर्मचारियों ने भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संतोषजनक प्रश्नों का उत्तर दिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक किए गए निरीक्षण मैं सभी स्वास्थ्य सेवा कक्षो की व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी की पीठ थपथपाई तथा कहा कि वह केंद्र की व्यवस्थाओं पर नजर रखें किसी भी केंद्र पर आए मरीज को परेशानी ना हो उसकी वह व्यवस्था रखें। निरीक्षण करने के बाद वापस लौटते समय इधर-उधर पड़े हुए पूरे कचरे के गंदे डस्टबिन को देखकर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से तत्काल उन्हें बदलने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एक्सरा टेक्नीशियन कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी एनएमए सैयद फार्मासिस्ट शिवेंद्र कुमार अशफाक अली चिकित्सक सुमंत महेश्वरी गुलशन नेत्र सहायक अनिल अरोड़ा कृष्ण कुमार उर्फ के के वीरेंद्र कुमार के अलावा अनेक स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment