प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका को घर मैं घुसकर दंपति ने दो पुत्रों के साथ दौड़ा दौड़ा कर पीटा,
जब गुस्सा नहीं हुआ शांत तो आरोपियों ने शिक्षिका के कपड़े फाड़ कर किया निर्वस्त्र,
पीड़ित शिक्षिका ने दंपति सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने शिक्षिका को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस ने दो माह बाद किया मामला दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं :- बदायूं जनपद के थाना उसावां क्षेत्र के एक ग्राम निवासी प्राइमरी स्कूल में शिक्षिक पद पर तैनात शिक्षिका ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम के ही मुकेश गुप्ता पुत्र किशन लाल गुप्ता उसकी पत्नी ममता उसके पुत्र प्रशांत गुप्ता ने पूर्व रंजिश को लेकर उसके विद्यालय को जाते समय मार्ग पर रोक कर लाठी डंडे एवं घातक असलहे हाथों में लेकर गाली गलौज कर जमकर मारपीट की जिसका मैंने विरोध किया मैंने भाग कर छिपने की कोशिश की तो उपरोक्त लोगों ने दौड़ा कर मुझे पकड़ लिया तथा मेरे शरीर के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। मेरे शोर मचाए जाने पर उपरोक्त आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी पीड़ा बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना अलापुर पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए पीड़ित शिक्षिका के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 76 धारा 115/2 333 351/2 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलापुर भेजा है।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 16, 2025Sahaswan news:-नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर से एक 16 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता, परिवार में मचा कोहराम, पीड़ित के पिता ने मामले की थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज
uttar pradeshJune 15, 2025Badaun-news:-नाबालिक भांजी को लेकर मामा हुआ फरार, पीड़ित पिता ने साले सलहेज तथा साडू के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज
uttar pradeshJune 15, 2025Sahaswan news:-तुझे मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा यह कहते हुए आरोपी ने परिजनों की गैर मौजूदगी में मध्य रात्रि घर में किया प्रवेश, महिला को अकेली पाकर की छेड़छाड़ मारपीट दुष्कर्म करने का किया प्रयास शोर सराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीण को देखकर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर हुआ फ
uttar pradeshJune 15, 2025Sahaswan news:-बाइक हादसे में तीन लोगों की हुई मौत मामले में परिजनों द्वारा लगाए गए लगाए गए हाईवे जाम पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध किया मामला दर्ज, अज्ञात लोगों की भीड़ ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किए जाने पर की थी नाराजगी व्यक्त,