Amroha today news:बोर्ड की बैठक में खराब पड़े प्याऊ को ठीक कराने और नए प्याऊ लगवाने का प्रस्ताव रखा

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Amroha today news:बोर्ड की बैठक में खराब पड़े प्याऊ को ठीक कराने और नए प्याऊ लगवाने का प्रस्ताव रखा

AMAN KUMAR SIDDHU

बोर्ड की बैठक

Amroha today news:बोर्ड की बैठक में खराब पड़े प्याऊ को ठीक कराने और नए प्याऊ लगवाने का प्रस्ताव रखा

नगर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे का भी प्रस्ताव रखा गया उझारी नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नए भवन में आयोजित की गई जिसमें सभासदों ने अपने-अपने वादों की समस्याओं को अध्यक्ष के सामने रखा वार्ड 4 के सभासद डॉक्टर चमन ने बताया कि मेरे वार्ड में तीनों प्याऊ खराब पड़े हैं

 

 

इनको ठीक कराया जाए वार्ड नंबर 9 फहीम कुरैशी

ने अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के सामने प्रस्ताव रखा की नगर के हर एक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे जिससे कि चोरी चकारी का पता लग सके अगर कोई घटना होती है तो उसका तुरंत पता लगाया जा सके वार्ड 7 के सभासद आस मोहम्मद ने कहा कि जलभराव की समस्या बनी रहती है तथा कूड़े के ढेर लगे हैं

 

 

उनको हटवाया जाए नाला चौक हो चुका है

इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण जहां हो रहा है हम कार्रवाई शुरू कर देंगे वार्ड आज के सभासद शरीफ अहमद ने कहा कि नाला बंद पड़ा है नाली की सफाई कराई जाए और नाला बनवाने कभी प्रस्ताव रखा गया सभासदों ने जब बिजली की बात रखी तो अधिशासी अधिकारी ने कहा कि बिजली हमारे हाथ में नहीं हैं पद प्रकाश की व्यवस्था हम लोग करेंगे वार्ड 10 की सभासद सलमा ने कहा कि अंबेडकर राजकीय इंटर कॉलेज के बराबर में जगह खाली पड़ी है वहां पर पाक की व्यवस्था कराई जाए बोर्ड की बैठक में सभासदों के पति भी मौजूद थे

 

 

सभासदों के पतियों ने भी वोट की बैठक में प्रस्ताव रखें पत्रकारों को कोई सूचना नहीं दी जाती 4:00 बोर्ड की बैठक शुरू हुई

और 1 घंटे तक बोर्ड की बैठक चली अधिशासी अधिकारी ने कहां की पहली बोर्ड की बैठक है और सभी सभासदों का अभिनंदन करते हैं बोर्ड की बैठक में मौजूद फुरकान सैफी नाजिम फहीम कुरेशी अनवर अंसारी डॉक्टर चमन आस मोहम्मद सलमा अनीता देवी ममता देवी यासमीन सलमा परवीन रिहाना आदि सभासद मौजूद रहे

Leave a comment