Amroha News गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण से आच्छादित भूमि को क्रय विक्रय पर लगाई गयी रोक तत्काल प्रभाव से हटा दी

Amroha News विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी जनपद अमरोहा ने जानकारी देते हुए कहा

Amroha News गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण से आच्छादित भूमि को क्रय विक्रय पर लगाई गयी रोक तत्काल प्रभाव से हटा दी जनपद अमरोहा में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण से आच्छादित भूमि को क्रय / विक्रय किये जाने पर तत्कालीन जिलाधिकारी, अमरोहा द्वारा पत्र संख्या-303 / आठ- वि०भू० अ० अ० / अमरोहा / 2020 दिनांक 22.12.2020 द्वारा रोक लगायी थी।

 

Amroha News कृषकों द्वारा बैनामा कराये जाने की अनुमति प्रदान करने हेतु दिये गये

Amroha News
Amroha News

प्रार्थना पत्र के क्रम में कार्यालय के पत्र संख्या-911 / आठ-वि०भू० अ० अ० / अमरोहा / 2023 दिनांक 03.10.2023 द्वारा जनपद अमरोहा में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण हेतु आपसी समझौते से क्रय की गयी भूमि एवं अधिग्रहण की गयी भूमि के उपरान्त अवशेष भूमि के क्रय / विक्रय पर लगायी गयी रोक को हटायें जाने के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गोमती नगर, लखनऊ से निर्देश दिये जाने हेतु अनुरोध किया गया।

Whatsapp Group join
ऐसे खबरें पढ़ने के लिये चैनल को जाइवन करें
ऐसे खबरें पढ़ने के लिये चैनल को जाइवन करें

 

Amroha News

Amroha News

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गोमती नगर लखनऊ ने अपने कार्यालय के पत्र संख्या – 4453 / यूपीडा 20/1905 / भू-लेख-2023 दिनांक 12.10.2023 द्वारा अवगत कराया गया है, कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण से आच्छादित भूमि का क्रय / अर्जन कर लिया गया है, इसलिये परियोजना के संरेखण से प्रभावित भूमि के क्रय / विक्रय पर अब किसी प्रकार की रोक का औचित्य प्रतीत नहीं होता है। तदनुसार अग्रेतर कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।

 

यूपीडा के उक्त आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय, अमरोहा द्वारा कार्यालय के पत्र संख्या-987 / आठ- वि०भू० अ० अ० / अमरोहा / 2023 दिनांक 18.10.2023 द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण से आच्छादित भूमि को क्रय विक्रय पर लगाई गयी रोक तत्काल प्रभाव से हटा दी गयी है।

Leave a Comment