AMROHA/HASANPUR सर्पदंश से युवक की मौत,मचा कोहराम
AMROHA/HASANPUR
सैदनंगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का मोड उर्फ अल्लीपुर भूड़ शर्की में सांप के काटने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
बता दे कि सलीम पुत्र भूरा देर रात अपने परिवार के साथ अपने कमरे में सोए हुए थे।
ये भी पढ़ें – Mohammed Shami :मोहम्मद शमी की दिल को छूने वाली दास्ताँ
AMROHA/HASANPUR रात करीब तीन बजे अचानक उसकी उंगली में सांप ने काट लिया।
सांप के काटने के बाद परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन झाड़ को करने वालों के पास में भी लेकर गए लेकिन सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए मौत की सूचना से परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी गुलशन के अलावा तीन मासूम बच्चों को छोड़ा है। जिनका रो कर बुरा हाल है।