समर इंडिया भरत सिंह
Amroha में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दिवाली से पहले एक बड़े मिलावट रैकेट का पर्दाफाश किया है। गजरौला के मोहल्ला जलाल नगर में स्थित एक सोन पापड़ी फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पता चला कि फैक्ट्री बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थी।
Amroha news:समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय हसनपुर में श्री काशीराम जी के 19 में परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इतना ही नहीं तमाम गंदगी के बीच सोनपापड़ी बनाई जा रही थी,फैक्ट्री में काजू और पिस्ता की जगह रंगीन मूंगफली का इस्तेमाल किया जा रहा था। पैकेट पर देसी घी से निर्मित होने का दावा किया गया था, लेकिन वास्तव में रिफाइंड वनस्पति तेल का प्रयोग हो रहा था। टीम ने मौके से 400 ग्राम के करीब 3500 डिब्बे सोन पापड़ी के जब्त किए। विभाग ने करीब एक लाख दस हजार रुपए की मिठाई और कच्चा माल जब्त किया है।
Amroha : मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई है मौके से 3500 डिब्बे सोनपापड़ी के बरामद हुए
सोन पापड़ी, रिफाइंड तेल, मैदा समेत चार नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग दिवाली के त्योहार को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है।खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई है मौके से 3500 डिब्बे सोनपापड़ी के बरामद हुए हैं डब्बे पर बीकानेरी लिखा हुआ है और पता नजीबाबाद बिजनौर लिखा हुआ है जो गलत है फैक्ट्री को सील किया जा रहा है और सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं।

