पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार,फिरौती के लिए आलू व्यापारियों का किया था अपहरण
बदायूं।उझानी क्षेत्र में तीन महीने पहले आलू व्यापारियों के अपहरण के मामले में पुलिस ने फर्जी दरोगा कमल को गिरफ्तार किया है। हापड़ निवासी कमल ने खुद को एसओजी का दरोगा बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि हापुड़ जिले में नई मंडी गढ़ रोड स्थित गांव मुरादनगर निवासी कमल ने आलू व्यापारी ओमप्रकाश और राजू सिंह से हिसाब करने के लिए बुलाया था। आरोप है कि कमल ने अपने साथियों की मदद से दोनों आलू व्यापारियों का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
दोनों व्यापारी उस वक्त आलू का बीज खरीदने के लिए हापुड़ गए थे। आलू व्यापारी ओमप्रकाश के बेटे को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने यहां कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों व्यापारियों को मुक्त करा लिया था, लेकिन अपहरणकर्ता मौके पर कार छोड़कर भाग गए थे। आलू व्यापारियों के अपहरण में शामिल हापुड़ जिले के कमल को पुलिस ने जिरौलिया के पास दबोच लिया।छानबीन में पता चला कि अपहरण के दौरान कमल ने खुद को दरोगा बताया था।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कमल को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी
