फोन पर मंगेतर से हुआ झगड़ा, युवती ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
हजरतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली।परिजनों के मुताबिक युवती का फोन पर मंगेतर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।उन्होंने लड़का पक्ष पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया।

फोन पर मंगेतर से हुआ था झगड़ा:-शादी तय होने के बाद नेहा और वेद प्रकाश के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। रविवार को दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद नेहा ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने बेटी को फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ी।मृतका के चाचा शेरपाल ने बताया कि शादी में बाइक देने की बात तय हुई थी। लड़का अपाचे बाइक, सोने की चेन और अंगूठी की मांग कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।नेहा अपने दो भाइयों में सबसे बड़ी थी।हैंगिंग से युवती की मौत की पुष्टि:-सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि युवती की मौत फंदे पर लटकने से हुई है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।पुलिस को तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

