गांधी ग्राउंड में लगी नुमाइश में भीषण आग,20 दुकानें जलकर हुई खाक,सिलेंडर फटने से हुए कई धमाके  

Author name

June 23, 2025

गांधी ग्राउंड में लगी नुमाइश में भीषण आग,20 दुकानें जलकर हुई खाक,सिलेंडर फटने से हुए कई धमाके  

बदायूं।जिले के गांधी ग्राउंड में लगी नुमाइश में सुबह अचानक भीषण आग लग गई। कश्मीरी चौक साइड से जाने वाले मेले की दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। देखते ही देखते 20 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में लिया। सिलेंडर फटने से कई धमाके हुए। आसपास रिहाइशी इलाके में रहने वालों में हड़कंप मच गया।सूचना पर करीब 15 मिनट बाद दूसरी दमकल पहुंची, तब आग पर काबू पाया जा सका।शार्ट सर्कट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मेले में खेल तमाशे संग करीब 70 दुकानें लगी हुईं हैं।

शहर के गांधी ग्राउंड में चल रही नुमाइश में सोमवार सुबह नौ बजे भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते करीब 20 दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया।आग की लपटें विकराल हो गईं।हादसे में चार छोटे गैस सिलेंडर भी फट गए,जिससे कई धमाके हुए। धमाकों से अफरातफरी मच गई।सूचना पर करीब 15 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन अरुण कुमार,एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, एसडीएम सदर मोहित सिंह,एसडीएम न्यायिक और सीएफओ फायर ब्रिगेड समेत तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।आग से दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। गनीमत रही आग की चपेट में आने से कोई जनहानि नहीं हुई।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Author Profile

Table of Contents

Jay Kishan

Leave a Comment