Dance Video : इन दिनों भोजपुरी गांव ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रखी है तो वहीँ आपंको बताते चले कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। जब भी निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म या गाना रिलीज होता है तो फैंस हाथों-हाथ उसे वायरल कर देते हैं।
Dance Video : आम्रपाली दुबे की जोड़ी को फैंस खूब पसंद रहे
इतना ही नहीं निरहुआ का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है इसमें वह अक्षर सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। “तनी देखल कारी” (Tani Dekhal Kari) भोजपुरी फिल्म ” जान लेबु का” (Jaan Lebu Ka) का एक रोमांटिक गाना है, जो इन दिनों खूब धूम मचा रहा है।
Dance Video : निरहुआ और अक्षरा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक
वहीँ दूसरी ओर इस गाने में निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। गाने में निरहुआ और अक्षरा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है। वीडियो में निरहुआ किसी बात से खफा नजर आते हैं, तभी अक्षरा उन्हें मनाने की कोशिश करती हैं। फिर शुरू होता है इनका रोमांटिक डांस।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू

