Dance Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि इन दिनों आम्रपाली दुबे का एक रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आम्रपाली ‘चिकन बिरयानी बा चंपा के जवानी’ गाने पर जबरदस्त रोमांस करती नजर आ रही है।
Dance Video : यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम रील्स तक पर ट्रेंड होने लगे
आपको बताते चले कि उनके गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं और यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम रील्स तक पर ट्रेंड होने लगते हैं। आज भी आम्रपाली दुबे का एक गाना भोजपुरी के फैंस के बीच काफी मशहूर है। इस भोजपुरी गाने के बोल हैं- चिकन बिरयानी बा चंपा के जवानी’।
Dance Video : आम्रपाली मराठी लड़की के किरदार में नजर आईं
यह गाना निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का है। फिल्म में आम्रपाली एक मराठी लड़की के किरदार में नजर आईं। गाने में आम्रपाली का अंदाज देख फैंस भी उनके मुरीद हो गए। कजरारी आंखों और अपनी मदमस्त अदाओं से वह निरहुआ को रिझाती नजर आईं।
Dance Video : आम्रपाली सोशल मीडिया पर बटोर रही खूब वाह वाही
‘चिकन बिरयानी चंपा की जवानी’ गाने को कल्पना ने गाया है, जबकि लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। आम्रपाली और निरहुआ का धमाकेदार केमिस्ट्री वाला यह गाना देख एक फैन ने यूट्यूब पर कमेंट लिखा है, ‘इस गाने ने पूरा महाराष्ट्र हिला दिया।’ एक और फैन ने लिखा है, ‘मजा आली, चिकन बिरयानी’। एक और कमेंट है, ‘वाह, क्या कमाल का गाना है।’

