Chandigarh सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की गूंज अभी तक कम भी नहीं हुई है कि आतंकी गोल्डी बराड़ के साथी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर से चंडीगढ़ को बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी है। उसने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि इसे केवल कोरी धमकी मत समझना। हम जो बोलते हैं, वो करते हैं। उसने कहा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पहले हुए धमाके छोटा से डेमो थे। अगर उनको टैक्स नहीं दिया तो बड़े धमाके होंगे जिससे शहर के क्लब बिखर जाएंगे।
Chandigarh में खौफ का माहौल: गोदारा ने धमाकों की धमकी दी
Chandigarh सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की गूंज अभी तक कम भी नहीं हुई है कि आतंकी गोल्डी बराड़ के साथी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर …