bollywood फिल्म ” प्यार तो हमेशा रहेगा ‘ का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में होगा

bollywood  फिल्म ” प्यार तो हमेशा रहेगा ‘ का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – साइन केयर प्रोडक्शन के बैनर …

Read more

bollywood फिल्म " प्यार तो हमेशा रहेगा ' का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में होगा

bollywood  फिल्म ” प्यार तो हमेशा रहेगा ‘ का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – साइन केयर प्रोडक्शन के बैनर तले नई फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा का मुहूर्त 15 सितंबर 2024 घनश्याम फार्म हाउस इंद्र गढ़ी गाजियाबाद में होगा।

जिसमें मुख्य कलाकार अजीता उर्फ अतिथि सिंह, प्रतीका बासुमेटारी, गीता शर्मा, पूजा श्रीवास्तव, मीरा जेम्स, एंजेल कुसुम, राधिका अरोरा,श्रीपाल यादव,अंग्रेज सिंह, हरेंद्र डबास, ओ० पी० रतूड़ी,ऋषि राज उनियाल, मुरसलीन, पंकज सिवाच, सुनील कश्यप,सितारा, गजेंद्र सिंह,सुधा मुख्य सहयोगी तेजवीर सिंह फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने बताया

Upcoming Movies 2024:बॉलीवुड की 2024 में देखने लायक हिंदी फिल्में

bollywood  फिल्म में संगीत और गायक की भूमिका अंकित सिन्हा

गीतकार अवनीश राही अलीगढ़ फिल्म के लेखक हरेंद्र डबास फिल्म फिल्म के निर्माण साइन केयर प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद मेरठ और उत्तराखंड हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून पौड़ी गढ़वाल टिहरी आदि क्षेत्र में की जाएगी फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने फिल्म के कहानी पर प्रकाश डालते हुए बताया

आज के समाज में bollywood इंटरनेट के माध्यम से छोटी सी उम्र में कुछ बुराइयां पैदा हो रही है

जिससे छोटी उम्र के बच्चे गलत रास्ते पर निकाल कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं जिसका परिणाम उनकी आने वाली आयु में पता लगता है खासकर लड़कियों पर ज्यादा असर पड़ता है कि वह घर में कोचिंग के बहाने रेस्टोरेंट शॉपिंग मॉल और होटल में समय बिताते हैं इसका परिणाम शादी के बाद पता लगता है आगे की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी

फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी फिल्म को परिवार के लायक बनाया जायेगा। कोई भी अभद्र दृश्य नही होंगे। फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल हैं। यह फिल्म 2025 तक सिनेमाघरो मे आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *