IPL 2024:कोरोना की वजह से रद्द होगा IPL 2024! इस खबरसे खिलाड़ियों को लगा झटका

IPL 2024 देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से शिकंजा कस्ता हुआ नज़र आ रहा है सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट …

Read more

IPL 2024

IPL 2024 देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से शिकंजा कस्ता हुआ नज़र आ रहा है सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट का असर देखनो को मिला वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन WHO की मानें तो दुनिया भर में कोरोना मामले में 52 फिसदी तक इज़ाफा हुआ है सरकारे और प्रशासन एक्टिव हो गए हैं कोरोना के नए वेरिएंट से पूरी दुनिया में एक बार फिर खलबली मची हुई है भारत में भी हर रोज़ लगभग 500 मामले सामने आ रहे हैं मौजूदा समय में भारत में कोविड मरिज़ों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है

 

 

IPL 2024 कोविड के बढ़ते मामलो को देखकर आपके मन में ये सवाल पैदा हो रहा होगा

क्या खेल गतिविधियों पर इसका असर पड़ेगा और होने वाले आईपीएल 2024 के अलावा विश्व कप 2024 पर इसका असर पड़ेगा  इस सवाल का जवाब हम न में देना चाहेंगे क्योंकि अभी भारत में इतने भी मामाले सामने नहीं आए हैं जिससे खेल गतिविधियों पर रोक लगाया जा सके अगर कोरोना के मरीज़ों मे लगातार इज़ाफा भी होता है तो BCCI आईपीएल 2024 का आयोजन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करा सकती है

 

IPL 2024 भारत में जब कोरोना चरम पर था तब उस दौरान भी IPL का आगाज़ किया गया था

तब आईपीएल भारत में नहीं बल्कि दुबई में आयोजित हुआ था खिलाड़ियों को 15 दिन कॉरनटाइन में रख कर प्रतियोगिता का आगाज़ किया गया था इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में भी आईपीएल टूर्नामेंट जारी थी तब केवल मुंबई के तीन मैदान पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था

 

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *