india vs Afghanistan Live Score अफगानिस्तान के दमदार स्पिन गेंदबाजों को विरोट सहित ये खिलाड़ी धूल चटाने को है तैयार
india vs Afghanistan Live Scoreदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच खेला जाना है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है जबकि अफगानिस्तान का अभी खाता नहीं खुला है। भारतीय टीम दिल्ली के मैदान पर अफगानिस्तान की टीम को धूल चटाने के इरादे से उतरेगी। अफगानिस्तान की टीम की स्पिन गेंदबाजी दमदार है। मैच में टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा।
india vs Afghanistan Live Score भारत और अफगानिस्तान की टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं
और दोनों प्री.मैच ट्रेनिंग में जुटी हुई हैं। इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही बार हुआ है। 2019 के एडिशन में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान की टीम को धूल चटाई थी। उस मैच में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली थी।
दिल्ली में खेले जाने वाले इस मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। ऐसे में टीम इंडिया की समर्थन में जबरदस्त शोर यहां सुनाई देने वाला है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच जीत लिया है और अब टीम अफगानिस्तान को हराकर दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
india vs Afghanistan Live Score
वैसे तो रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर बहुत कम बदलाव करने के लिए जाने जाते हैंए लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच है तो शायद एक.दो बदलाव प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकते हैं। शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है क्योंकि दिल्ली की पिच स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं करती है।
दिल्ली के स्टेडियम में एक बार फिर से रनों की बारिश देखने को मिल सकती हैए क्योंकि अफगानिस्तान की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं है और भारतीय बल्लेबाज लय में हैं।
india vs Afghanistan Live Score भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा ;कप्तानद इशान किशन विराट कोहली श्रेयस अय्यर केएल राहुल ;विकेट कीपर हार्दिक पंड्या रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव रविचंद्रन अश्विन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
india vs Afghanistan Live Score अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ;विकेटकीपर इब्राहिम जादरान रहमत शाह हशमतुल्लाह शाहिदी ;कप्तान नजीबुल्लाह जादरान मोहम्मद नबी अजमतुल्ला उमरजई राशिद खान मुजीब उर रहमान नवीन.उल.हक और फजलहक फारूकी
india vs Afghanistan Live Score
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस डेढ़ बजे होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से दो में भारत ने जीत हासिल की है और एक मैच टाई रहा है। वहींए वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार आमने.सामने हुई हैं जिसमें भारत जीता है। दिल्ली में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 400 प्लस का स्कोर बनाया था। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि इस मैच में भी रनों की बारिश हुई।
यह खबरें भी पढ़ें :-
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com