Maruti : हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि इस नई सेगमेंट में Tata Punch, Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देगी। दरअसल, 10 लाख से कम कीमत गाड़ियों का इंडियन मार्केट में बड़ा बाजार है। हाल ही में हुंडई की Exter इस सेगमेंट की नई कार है, इसके अलावा कंपनी citroen c3 aircross से पर्दा उठा चुकी है।
जानिए कैसे है Maruti Suzuki Hustler के फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में कार में कीलेस एंट्री, पावर विंडो और पावर मिरर मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ABS सिस्टम मिलता है। कंपनी की यह 5 सीटर कार है और इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें आठ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। Maruti Suzuki Hustler में 2435 mm का व्हीलबेस मिलती है और इसमें 180 mm का ग्राउंट क्लीयरेंस है। जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है।
जानिए कैसा है Maruti Suzuki Hustler का इंजन
अगर हम इसके इंजन की बात करे तो फिलहाल ग्लोबल मार्केट में यह कार काफी पसंद की जाती है। Maruti Suzuki Hustler में 660cc का धांसू इंजन मिलता है। फिलहाल कार में LXi, VXi, ZXi, ZXI+, और Alpha कुल पांच वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2025 तक आएगा।
जानिए कैसा है Maruti Suzuki Hustler का माइलेज
मिली जानकारी के अनुसार ग्लोबल मार्केट में Maruti Suzuki Hustler में 23 से 32 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें 52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क मिलता है। कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट लगभग 1660 mm की है।
जानिए कीमत Maruti Suzuki Hustler की कीमत
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki Hustler शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से 10.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बताया जा रहा है कि यह कार नए अपडेट वर्जन के साथ इंडिया में लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 के अंत तक या फिर 2024 में यह कार पेश की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
यह खबरें भी पढ़ें :-
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com