fbpx

Toyota की धाकड़ गाड़ी देगी दमदार फीचर्स के साथ XUV700 को टक्कर

हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए और अलग अलग कंपनी को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ी लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी और आपको बतादें कि जापानी कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप SUV को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक बड़ी थ्री रो Toyota Corolla Cross SUV को लाने वाली है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार से देखने को मिल सकता है। आइये जानते है Toyota Corolla Cross के स्पेसिफिकेशन के बारे में

जानिए कैसा है Toyota Corolla Cross SUV का प्रीमियम लुक

अगर हम इसके प्रीमियम लुक कि बात करें तो Toyota Corolla Cross SUV में शानदार लुक देखने को मिलेगा। टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी में ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल एलईडी हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रियर में स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसे आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है।

Toyota

जानिए कैसे है Toyota Corolla Cross SUV की जबरदस्त डिज़ाइन

अगर हम इसके डिज़ाइन कि बात करें तो ग्लोबल मॉडल वाले टोयोटा Corolla Cross के 5-सीटर मॉडल में 2,640mm का व्हीलबेस मिलता है, लेकिन इसके 7 सीटर वर्जन में यह करीब 150 mm तक बढ़ सकता है। कंपनी अभी 3-रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बिक्री करती है, जिसकी बाजार में कीमत बहुत अधिक है। कंपनी के लाइन अप में नई कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के नीचे लाई जाएगी। Toyota Corolla Cross एसयूवी के फीचर्स की जानकारी।

Toyota

जानिए कैसे है Toyota Corolla Cross SUV के फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स कि बात करें तो New Toyota Corolla Cross में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Carplay , इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा SUV में सेफ्टी फीचर्स में टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV में 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Toyota

जानिए कैसा है Toyota Corolla Cross SUV का दमदार इंजन

अगर हम इसके इंजन कि बात करें तो इस SUV में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगा। यह इंजन 138 bhp का पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Toyota Corolla Cross में इस इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

जानिए कैसा है Toyota Corolla Cross SUV Hybrid Engine

अगर हम इसके इंजन कि बात करें तो इसके अलावा Toyota Corolla Cross SUV में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह इंजन 96.5 Bhp का पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनररेट करने में सक्षम है। टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV के हाइब्रिड मॉडल में रेग्युलर सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिल सकता है।

जानिए कितनी है Toyota Corolla Cross SUV की कीमत

अगर हम इसके कीमत कि बात करें तो Toyota Corolla Cross कार का भारतीय बाजार में एक्सयूवी 700 से मुकाबला होगा। जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें ढेर सारी खूबियों के साथ ADAS सुरक्षा सिस्टम भी मिलेंगे। Toyota Corolla Cross की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

यह खबरें भी पढ़ें :-

Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video

Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

Seema Haider video:फिल्मी गाने पर ननद के साथ ऐसे नाची सीमा हैदर, करोड़ों से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023:मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone:Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरा से कर देगा DSLR की छुट्टी

Leave a Comment