मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर पेड़ों से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की मौत

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर पेड़ों से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की मौत

बदायूं|फैजगंज बेहटा क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक नेमपाल (42) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक नेमपाल सुबह कार लेकर चंदौसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान गनगोली गांव की पुलिया के नजदीक कार अनियंत्रित होकर कई पेड़ों से टकराती हुई दो पेड़ों के बीच में जाकर फंस गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से कार तोड़कर चालक के शव को बाहर निकाला।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया खानपुर निवासी नेमपाल अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोर के मालिक शरद कुमार की कार चलाता था। वह शनिवार सुबह करीब पांच बजे कोल्ड मालिक के परिवार को घर छोड़कर चंदौसी की ओर जा रहा था। मालिक ने उसे कार कोल्ड स्टोर में खड़ी करने को कहा था लेकिन चालक चंदौसी की ओर क्यों जा रहा था।अभी इसका पता नहीं चला है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

बताया जा रहा है कि वह कार लेकर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में गनगोली गांव की पुलिया के नजदीक पहुंचा था। उसकी कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो पेड़ों के बीच में जाकर फंस गई। उस दौरान हाईवे पर ज्यादा वाहन नहीं चल रहे थे। कुछ लोगों ने हादसे को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिससे एसओ वेदपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मंगवाकर कार तुड़वाकर चालक को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।चालक नेमपाल पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

 

 

 

Leave a Comment