iPhone 15 के लॉन्च होते ही iphon 14ओर iphon proकी कीमत हुए काफी काम ,शीघ्र करें मौका छूट न जाये
जहां एक तरफ iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ Apple कंपनी ने अपने iPhone 14 और iPhone 14 Plus के दामों में कटौती की है।
अगर आप अब तक आईफोन 14 को खरीदने के इंतजार में बैठे थे क्योंकि आपका बजट नहीं बन पाया है। लेकिन आज आपको ये अच्छा खासा मौका मिल रहा है जिसका आप फायदा उठा सकते है। चलिए इसके डिस्काउंट के बारे में बताएं
14 और iPhone Plus की कीमत और धांसू डिस्काउंट
Apple ने पिछली साल सितंबर में 14 और iPhone Plus को क्रमशः ₹79,900 और ₹89,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालाँकि, अब कंपनी ने इसकी कीमतों को काफी कम कर दिया है।
14 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹69,900 रुपए, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹79,900 और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹99,900 में उपलब्ध किया गया है। वहीं iPhone 14 Plus के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹79,990 है।
इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹89,990 और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹1,09,990 में उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा, आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ₹8,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है।
14 और 14 Plus के स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में आपको A15 बायोनिक चिपसेट के साथ 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले साथ मिलती है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2532×1170 का है। इसके बैक साइड में 12MP का प्राइमरी कैमरा है।
NOKIA : Nokia के इस 5g फोन के फीचर और कीमत दोनों हुए लीक
इसके अलावा 14 Plus में आपको 6.7 इंच के बड़े सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले साथ मिलती है। जो A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है और ये iOS 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके फीचर के हिसाब से इसके
तो जल्दी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर इन आईफोन को खरीदकर घर लें आएं। वरना ऐसा मौका आपको फिर पता नहीं कभी मिले ना मिले।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com