NOKIA : Nokia के इस 5g फोन के फीचर और कीमत दोनों हुए लीक

Nokia के इस ५ ग फोन के फीचर और कीमत दोनों हुए लीक

टेक ब्रैंड नोकिया ने भारतीय मार्केट में इसका पहला 5G स्मार्टफोन  G42 लॉन्च करने की बात कन्फर्म कर दी है और इसे अगले हफ्ते 11 सितंबर को पेश किया जाएगा।

ग्लोबल मार्केट में यह फोन जून महीने में लॉन्च किया गया है और भारतीय वेरियंट्स भी उसके जैसे ही स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है। भारत में इस स्मार्टफोन को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदने का विकल्प मिलेगा और अब इसकी कीमत टीज की गई है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Read More All Models

NOKIA ने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट से एक पोल शेयर किया है,

जिसमें ग्राहकों से पूछा गया है कि Nokia G42 5G की कीमत कितनी हो सकती है। इस पोल में दो विकल्प दिए गए हैं, जो ’16,xxx’ रुपये और ’18,xxx रुपये’ कीमत के हैं।

 NOKIA
NOKIA

साफ है कि Nokia G42 5G की कीमत इनमें से ही कोई एक होगी। ज्यादातर X यूजर्स ने पहले विकल्प के लिए वोट किया है और संभव है कि फोन की कीमत 16,000 रुपये के करीब रखी जाए।

 

NOKIA

ऐसे होंगे Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशंस

नोकिया के पावरफुल स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच वाला डिजाइन मिलेगा। इस फोन में OZO-पावर्ड लाउडस्पीकर और ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा और फोन के बैक पैनल पर पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।

NOKIA
NOKIA

 

फोन का डिजाइन पहले ही सामने आ गया है और इसे अमेजन पर टीज किया जा रहा है।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए Nokia G42 5G में Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर 5G सपोर्ट के साथ मिलता है और वर्चुअल रैम मिलाकर इसमें 11GB तक रैम मिल सकती है। इसे 4GB और 6GB रैम ऑप्शंस और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है।

कंपनी ने वादा किया है कि इस  स्मार्टफोन को दो एंड्रॉयड OS अपडेट्स मिलेंगे और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे।

Leave a Comment