कीटनाशक पीकर डीएम कार्यालय पहुंचने वाले जितेश को पुलिस ने भेजा जेल..
पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी कीटनाशक पदार्थ पीकर पहुंचा था डीएम कार्यालय
बदायूं।कीटनाशक पीकर डीएम कार्यालय पहुंचे दुष्कर्म के आरोपी जितेश गुप्ता पर अब सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।जहां से पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेजा गया।कार्रवाई से बचने के लिए दुष्कर्म के आरोपी ने मंगलवार को कीटनाशक पी लिया और डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र लेकर पहुंच गया।उसकी हालत बिगड़ी तो कर्मचारियों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

उघैती थाना क्षेत्र के गांव छिबऊकला का रहने वाला जितेश गुप्ता पर दस सितंबर को दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसने खुद को निर्दोष बताते हुए शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में दिया था। उससे पहले उसने कीटनाशक पी लिया था। उसकी हालत खराब हो गई तो उसे जिला में भर्ती कराया गया।बृहस्पतिवार को उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने के एसआई चमन गिरी की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था।शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।एसएसपी डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हालत ठीक होने के बाद उसको कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
Like this:
Like Loading...
Related