अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में पहुंचे 14 शिकायतकर्ता,किसी भी शिकायत मौके पर नहीं हुआ निस्तारण,
अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने समाधान दिवस के स्थान पर पुलिस क्षेत्रधिकारी के कार्यालय में सुनी शिकायत, समाधान दिवस में जो बना चर्चा का विषय,
सहसवान (बदायूं) सहसवान तहसील के सभागार मेंअपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रारंभ हुए समाधान दिवस में अपनी शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़ा लेकर पहुंचे 14 शिकायतकर्ताओं ने उनके समक्ष खड़े होकर अपनी वेदना बताई तथा समस्याओं का समाधान करने को कहा परंतु समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने किसी भी शिकायतकर्ता का मौके पर निस्तारण नहीं किया जिसके कारण शिकायतकर्ता निराश होकर अपने-अपने घरों को चले गए समाधान दिवस में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक देहात के के सरोज भी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायत करने के लिए समय से पहुंच गए|परंतु वह तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में ना बैठकर पुलिस क्षेत्रधिकारी सहसवान के कार्यालय में बैंठकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे जबकि पुलिस क्षेत्र अधिकारी अपने कार्यालय के सामने कुर्सी डालकर बैंठे देखे गए जो तहसील समाधान कैंपस में चर्चा का विषय बन गए।समाधान दिवस में विधुत राजस्व विभाग थाना जरीफनगर के अलावा पूर्ति कार्यालय से संबंधित शिकायते दर्ज की गई।


पीड़ित नरेंद्र ने अपनी सुरक्षा का भी बंदोबस्त किए जाने की मांग की। समाधान दिवस में तहसील स्तरीय अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थों की संख्या कम देखकर अपर जिला अधिकारी प्रशासन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया उन्होंने तत्काल सभागार में बैंठे हुए सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थित दर्ज की जिसमें अनेक विभागों के अधिकारी तथा अधीनस्थ अनुपस्थित थे।कितने अधिकारी अनुपस्थित थे इसके बारे में अधिकारियों से मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया।परंतु कोई भी अधिकारी यह नहीं बता पाया की कितने अधिकारी अनुपस्थित थे।
समाधान दिवस में तहसीलदार शर्मनानंद,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरेंद्र कुमार,उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी कर्मवीर राज सिंह, बाल विकास परियोजनाधिकारी सहसवान ओमप्रकाश विमल ,एडियो पंचायत हेमेंद्र कुमार के अलावा कई विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित थे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी
