पिता के खाते से 12.71 लाख निकाले, छह लोगों के खिलाफ अलापुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा..
अलापुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर अलापुर पुलिस ने पिता के खाते से धोखाधड़ी कर 12.71 लाख रुपये निकालने के आरोपी बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बता दें कि कोर्ट ने यह आदेश पिछले दिनों जारी किया था।सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड नंबर पांच की रहने वालीं शिफा अजमल ने बताया कि वह अपने पति अजमल खां के साथ हज पर गईं थीं।इसी बीच उनके पिता ऐसान मोहम्मद की मौत 2021 में हो गई।उनकी चल-अचल संपत्ति में भाइयों के अलावा तीन बहनें भी बराबर की हिस्सेदार हैं। उनके पीछे भाइयों व बहनों ने धोखाखड़ी करते हुए पिता के खाते से 12.71 लाख रुपये निकाल लिए, जिसमें उसका भी हिस्सा था।


