सैदनगली थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में भीषण गर्मी के चलते दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को शरबत का वितरण किया गया।

भीषण गर्मी के चलते वाहनों को रोककर पिलाया शरबत,यातायात नियमों का पालन तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील

हसनपुर-थाना सैदनगली पुलिस ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एक नई पहल शुरू की। जिसके तहत थाना अध्यक्ष ने दोपहिया वाहनों को रोककर भीषण गर्मी के चलते शरबत पिलाया। वहीं उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर बाइक चलाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की।

दहेज की मांग

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रविवार को सैदनगली थानाध्यक्ष संदीप कुमार

के नेतृत्व में भीषण गर्मी के चलते दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की।

 

क्लिक कर जानें अपने पुलिस स्टेशन को जानें 

भीषण गर्मी

उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

जीवन अनमोल है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। मंजिल तक पहुंचने के लिए लोग जल्दबाजी में नियमों का पालन नहीं करते। इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

भीषण गर्मी

उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी नशे में वाहन न चलाएं,

मुड़ते समय संकेतक लाइट का उपयोग जरूर करें। सड़क पर स्टंट ने करें और गलत दिशा में वाहन कदापि न चलाएं। सड़क पर अपने बाएं तरफ वाहन चलाएं और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने दे। वहीं राहगीरों को भीषण गर्मी में पुलिस कर्मियों द्वारा सरबत पिलाने तथा उसके साथ-साथ यातायात के नियमों की अपील करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter