गंगा स्वच्छता अभियान चलाकर एलिंगुवा परिवार ने किया जागरूक

गंगा स्वच्छता अभियान चलाकर एलिंगुवा परिवार ने किया जागरूक

– गंगा आरती में शामिल लोगों को दिलाई शपथ

बुलंदशहर : कृष्ण कुमार

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जनपद बुलंदशहर में रविवार को एलिंगुवा परिवार के सदस्यों ने भगवानपुर  घाट पर नमामि गंगे के तहत  स्वच्छता अभियान चलाया। और क्षेत्रीय स्तर पर स्वच्छता को लेकर न सिर्फ लोगों को जागरूक किया बल्कि स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

गंगा

इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी कराई।   प्रमाण पत्र बांटकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया।

बताते चलें कि एलिंगुवा पब्लिक स्कूल का एक टूर रविवार को भगवानपुर घाट पर पहुंचा।   किनारे पहुंचे स्कूली बच्चों ने वहां पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। नमामि गंगे अभियान के तहत सभी बच्चों को   शपथ दिलाई गई।

 

मौजूद सभी सदस्यों ने गंगा आरती में हिस्सा लिया।

अंत में एक सामूहिक कार्यक्रम में बच्चों को  ऐतिहासिक और स्वास्थ्य के महत्व को विस्तार से समझाया गया। नमामि गंगे व गंगा विचार मंच की तरफ से सभी बच्चों व अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

नन्हे मुन्नों ने  जमकर धमाल मचाया।

इस दौरान नमामि गंगे के प्रभारी आशीष शर्मा ने गंगा की महत्वता और सरकार की स्वच्छता योजना के बारे में विस्तार से बताया। एलिंगुवा के चेयरमैन विपिन त्यागी, यमन भारद्वाज, प्रधनाचार्य राकेश कुमार, राजकुमार तेवतिया, प्रदीप त्यागी, प्रमोद कुमार, मोहम्मद फारूक, हेमलता शर्मा, पूजा त्यागी, सितारा जबीं, ज्योति सिंह, रीना चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

दहेज की मांग

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter