Amroha Today News:रुखालू में अवैध खनन में लगे दो डंपर खनन अधिकारी ने पकड़े, किए सीज

Amroha Today Newsरुखालू में अवैध खनन में लगे दो डंपर खनन अधिकारी ने पकड़े, किए सीज

हसनपुर-खनन अधिकारी ने सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू के जंगल में छापा मारकर अवैध खनन में लगे दो डंपर पकड़कर किए सीज।

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

                                                                 अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

सीज करने के बाद खनन अधिकारी ने डंपर कोतवाली में खड़े करा दिए। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

बता दें कि सोमवार की शाम खनन अधिकारी ने क्षेत्र के गांव रुखालू के जंगल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगे दो डंपर को मौके से पकड़ लिया।

 

 

इसके बाद दोनों डंपर कोतवाली लाए गए।

यहां बता दें कि रुखालू के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी कि डंपर द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही है।

 

अवैध खनन

 

दहेज की मांग

मिट्टी की खुदाई गांव के नजदीक स्थित मकानों के पास से की जा रही है।

जो कि नियमानुसार गलत है। जिस पर डीएम बीके त्रिपाठी ने खनन अधिकारी को निर्देशित किया था। मौके पर पहुंची खनन अधिकारी ने दो डंपरों को कब्जे में लिया। और कोतवाली लाकर उन्हें सीज करा दिया। वही मौके पर मिट्टी ठेकेदार खनन से संबंधित परमिशन नहीं दिखा सका। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter