भोजपुरी फिल्म “सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार” टाइटल लुक आउट

भोजपुरी फिल्म “सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार” टाइटल लुक आउट
गिरजा शंकर अग्रवाल
मुंबई। बागेश्वर बालाजी फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. एवं गणेश शंकर सोनी के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी “सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार” का टाइटल लुक आज रिलीज हुआ है।

इस फ़िल्म में सुधांशु रॉय व ऋतु सिंह की शानदार जोड़ी एक साथ अभिनय करती नजर आएगी।
जोकि लोगों को ख़ूब पसंद आने वाली है। इस फ़िल्म को लेकर सुधांशु रॉय एवं ऋतु सिंह फ़िल्म को लेकर दोनों लोग बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इनकी खूब केमिस्ट्री जमने वाली है।
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

जैसा कि आप सबको टाइटल से पता चल ही रहा है कि यह एक मार्मिक कहानी है,
सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार
इसमें लव, रोमांस व कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत वादियों में शुरू होगी।वहीं इस फ़िल्म के निर्माता बागेश्वर बालाजी फ़िल्म प्रोडक्शन व गणेश शंकर सोनी हैं और निर्देशक विवेक सिंह है।

प्रोडक्शन हेड व क्रिएटिव डायरेक्टर मनोंरजन मिश्रा और प्रोडक्शन कंट्रोलर निकेश कुशवाहा है।
लेखक प्रमांशु रॉय, डी ओ पी सावन प्रजापति, कोरियोग्राफर ज्ञान जी , फाइट मास्टर नैमिष शुक्ला, पी आर ओ कुलदीप चौरसिया है।
मुख्य भूमिका में सुधांशु रॉय, ऋतु सिंह, रूपेश मिश्रा, पलक सिंह, मनोज सिह टाइगर, माया यादव, आनंद मोहन पांडेय, रागिनी शर्मा,जावेद हैदर, अयाज खान, गिरीश शर्मा,अंजली सिंह,अनामिका दाहिया व अन्य कलाकार नजर आएंगे।
