फत्तेहपुर बाटुपुरा में राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप की मूर्ति की हुई स्थापना: भारी संख्या में मौजूद रहे लोग

फत्तेहपुर बाटुपुरा में राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप की मूर्ति की हुई स्थापना: भारी संख्या में मौजूद रहे लोग
हसनपुर समर इंडिया भरत सिंह की रिपोर्ट
तहसील क्षेत्र के ग्राम फत्तेहपुर बाटुपुरा में महाराणा प्रताप युवा समिति द्वार आदर्श महान योद्धा,महापराक्रमी,वीर शिरोमणि, क्षत्रिय कुलभूषण,अमर बलिदानी
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
स्वाभिमानी राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मूर्ती की स्थापना की गई।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी,गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान छात्र हरीश कुमार ने इंटर पास होने पर गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी को शील्ड भेंट की

इस मौके पर हसनपुर
मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, भाजपा नेता अंकुर अग्रवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह खड़गवंशी,नंदन खड़गवंशी, विपिन चौहान, नरेन्द्र चौहान,भोला,दौलतराम खड़गवंशी,ओंमकार खड़गबंशी,तेजपाल खड़गवंशी एवं कमेटी के सदस्यगण सचिवालयउपस्थित रहे।